तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का शपथ ग्रहण समारोह

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF) हैदराबाद साउथ जोन के 2022-24 कार्यकाल के पुरस्कार समारोह और 2024-2025 के नवनियुक्त ज़ोनल टीम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल रूप से ज़ूम पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विशाखापट्टनम की पूर्व संयुक्त सचिव प्राची सुराणा के मंगलाचरण से हुई। इसके बाद, साउथ जोन की पिछले दो वर्षों की उपलब्धियों पर एक वीडियो क्लिप प्रस्तुत की गई, जिसमें बताया गया कि साउथ जोन की शाखाओं ने 435 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए, सदस्यता में 52% की वृद्धि की, और मिशन 1313 शिक्षा सहयोग पहल में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवधि में सभी शाखाओं का संगठन दौरा भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष मोहित बैद (हैदराबाद) ने सभी का आभार व्यक्त किया और नवनियुक्त टीम का स्वागत करते हुए उन्हें TPF के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।ज़ोनल पुरस्कारों की घोषणा में बेंगलुरु, विशाखापट्टनम, हैदराबाद, हासन, चेन्नई, मैसूर और चिकमंगलूर जैसी शाखाओं को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, साउथ जोन की सभी शाखाओं के स्टार परफॉर्मर्स को भी सम्मानित किया गया। नव-निर्वाचित साउथ जोन अध्यक्ष विक्रम कोठारी (बेंगलुरु) ने अपने स्वागत भाषण में अपनी आगामी कार्यकाल की दृष्टि साझा की और TPF की उपयोगिता को दक्षिण भारत के हर श्रावक तक पहुँचाने का संकल्प लिया। उन्होंने ज़ोनल टीम की घोषणा की और सभी नवनियुक्त सदस्यों को शपथ दिलाई, जिनमें उपाध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी, अनिल नाहर, मंत्री भरत भंसाली, कोषाध्यक्ष विवेक बोथरा, सहमंत्री प्रेक्षा नाहटा, कल्पेश बाफना, और अन्य सदस्य शामिल थे। TPF के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मंडोत ने निवर्तमान टीम की प्रशंसा की और नई टीम को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेश कठोतिया और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन ऋषभ लुनिया (हैदराबाद) ने किया, और समापन प्राची सुराणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।