Plug in with Monk का आयोजन
साउथ हावड़ा। मुनि जिनेशकुमार जी ठाणा- 3 के सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार 'A Spiritual Talk Show - Plug in with Monk' का आयोजन प्रेक्षा विहार में तेरापंथ किशोर मंडल साउथ हावड़ा द्वारा किया गया। इस टॉक शो में किशोर मंडल के सदस्यों व श्रोताओं द्वारा मुनि जिनेशकुमार जी से धार्मिक, व्यावहारिक एवं आध्यात्मिक जिज्ञासाएं की गई, जिनका समाधान मुनिश्री ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुनि जिनेशकुमार जी ने कहा- बाल और युवा के बीच की कड़ी है किशोर। आज का किशोर ही कल का युवा है, देश का कर्णधार है। किशोरों को संस्कारी बनाना बहुत जरूरी है। किशोर संस्कारी है तो घर परिवार में शांति रहेगी, किशोर अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहें। वर्ष में एक बार गुरु दर्शन का लक्ष्य रखें, प्रतिदिन साधु-संतों के दर्शन करें, जीवन स्वस्थ रहे, किसी भी प्रकार की विकृति नहीं आए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि कुणालकुमार जी के मंगलाचरण से हुआ। आभार ज्ञापन अरिहंत डाकलिया ने तथा संचालन आशीष बैद ने किया।