लोक जीवन की दुर्बलताओं को परिष्कृत करता है अणुव्रत

संस्थाएं

लोक जीवन की दुर्बलताओं को परिष्कृत करता है अणुव्रत

अणुव्रत समिति अहमदाबाद द्वारा 'शासनश्री' साध्वी रामकुमारी जी के सान्निध्य में कांकरिया मणिनगर में अणुव्रत प्रेरणा दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत से किया गया। साध्वी आत्माप्रभा जी ने उद्बोधन देते हुए कहा कि जब हमारा देश आजाद हुआ उस समय परम पूज्य आचार्य श्री तुलसी ने अणुव्रत आंदोलन की शुरुआत की थी। अणुव्रत यानी छोटे-छोटे संकल्प। अणुव्रत एक आचार संहिता का नाम है जो लोक जीवन में व्याप्त दुर्बलताओं को परिष्कृत कर संयमित जीवन जीने की प्रेरणा देता है। अणुव्रत के छोटे-छोटे नियम कोई भी व्यक्ति, किसी भी उम्र में, किसी भी संप्रदाय का हो, वह स्वीकार कर सकता है। इस अवसर पर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष प्रकाश धींग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अणुव्रत के संकल्पों को स्वीकार करने की प्रेरणा दी। प्रचार प्रसार मंत्री संगीता सिंघवी ने विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा अणुव्रत के इन नियमों को जो भी व्यक्ति समझ कर स्वीकार करता है उसका जीवन अच्छा बनता है। सभा अध्यक्ष नवरत्न चिप्पड़, उपाध्यक्ष दिनेश चंडालिया, महिला मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी सिसोदिया ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का कुशल संचालन उपाध्यक्ष बाबूलाल चोपड़ा ने एवं आभार ज्ञापन प्रचार प्रसार मंत्री संगीता सिंघवी ने किया।