आचार्यश्री महाश्रमण योगक्षेम वर्ष प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष का मनोनयन

संस्थाएं

आचार्यश्री महाश्रमण योगक्षेम वर्ष प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष का मनोनयन

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, लाडनूं के तत्त्वावधान में लाडनूं के निवासी व प्रवासी लोग अच्छी संख्या में आचार्य श्री महाश्रमण के श्री चरणों में उपस्थित हुए। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष प्रकाशचंद बैद ने पूज्यप्रवर से निवेदन किया कि सन् 2026-27 में परम पूज्य गुरुदेव के मंगल सान्निध्य में लाडनूं में आयोजित होने वाले योगक्षेम वर्ष की प्रवास व्यवस्थाओं के संदर्भ में गठित होने वाली आचार्यश्री महाश्रमण योगक्षेम वर्ष प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष के रूप में मनोनयन हेतु प्रस्तावित नामों में से विधि अनुसार जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा द्वारा प्रमोद बैद सुपुत्र स्व. रणजीतसिंह बैद (लाडनूं-कोलकाता) का नाम अध्यक्ष पद हेतु अनुशंसित किया गया है, तदनुसार उन्हें आचार्यश्री महाश्रमण योगक्षेम वर्ष प्रवास व्यवस्था समिति, लाडनूं का अध्यक्ष मनोनीत किया जा रहा है। उन्होंने पूज्यप्रवर के सम्मुख श्री बैद को मनोनयन पत्र भी सौंपा। आचार्यप्रवर ने नवमनोनीत अध्यक्ष को मंगलपाठ सुनाया। तदुपरांत नव मनोनीत अध्यक्ष बैद ने हृदयोद्गार व्यक्त किए। परम पूज्य गुरुदेव ने उपस्थित लाडनूं वासियों को मंगल पाथेय प्रदान किया। इस उपक्रम का संचालन लाडनूं तेरापंथी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र खटेड़ ने किया।