अणुव्रत प्रेरणा दिवस का हुआ आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत प्रेरणा दिवस का हुआ आयोजन

अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी द्वारा निर्धारित उद्बोधन सप्ताह का तृतीय दिवस 'अणुव्रत प्रेरणा दिवस' के रूप में अणुव्रत समिति ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा रोहिणी के तेरापंथ भवन में शासनश्री मुनि बिमल कुमार जी के सान्निध्य में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। मुनिश्री ने अणुव्रत के महत्व को समझाते हुए कहा कि अणुव्रत के नियमों को जीवन में अपनाने से हमारा जीवन संयमित हो सकता है।अणुव्रत एक ऐसा आयाम है, जो वर्ण, जाति और संप्रदाय से ऊपर उठकर कार्य करता है। अणुव्रत समाज के सामने एक आचार संहिता प्रस्तुत करता है, जिसे अपनाकर व्यक्ति समाज की कई बुराइयों का नाश कर सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कुछ न कुछ नियम अवश्य अपनाने चाहिए। अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के प्रकाशन प्रभारी सुरेंद्र नाहटा, दिल्ली समिति अध्यक्ष मनोज बरमेचा और मनीष महनोत ने 'संयममय जीवन हो' अणुव्रत गीत का संगान किया।