बीजेपी कार्यालय में साध्वियों का पदार्पण
बीजेपी ऑफिस, प्रधानमंत्री मोदी एप् के जरिये उपने विचार प्रस्तुत करते हुए साध्वी डॉ. कुन्दनरेखाजी ने कहा तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण जी ने गत वर्षों में सप्त वर्षीय अहिंसा यात्रा के दरम्यान तीन सूत्र दुनिया के सम्मुख प्रस्तुत किए :
1. सद्भावना
2. नैतिकता
3. नशा मुक्ति
इन तीन सिद्धान्तों की वर्तमान युग में जरूरत है। साध्वी श्री ने कहा माननीय प्रधानमंत्री से हमारा कहना है कि देश के विकास में सर्व प्रथम नशामुक्त भारत बने। आचार्य महाश्रमण जी इतना श्रम कर रहे हैं। पांव-पांव चलना, व्यक्तिगत प्रेरणा देकर उपर्युक्त तीनों सिद्धान्तों से दुनिया को जागृत करने का अभियान चला रहे हैं। लाखों लोगों ने उपर्युक्त सूत्रों को अपनाया है और अपना रहे हैं। अगर भारत सरकार भी यह पालन करें तो 'सबका साथ सबका विकास' की लोकोक्ति अतिशीघ्र सार्थक हो सकती है।
अगले ही दिन माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने नशा मुक्त रहने के लिए भारतीय जनता को 'मन की बात' के जरिए आह्वान किया। बीजेपी कार्यालय के पुस्तकालय में आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी की पुस्तकों का सेट अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवा रहा था। साध्वी श्री ने उन्हें गुरूदेव श्री तुलसी एवं आचार्य श्री महाश्रमणजी के साहित्य से भी इस लाइब्रेरी को शोभित करने की प्रेरणा दी।साध्वी सौभाग्ययशा जी एवं साध्वी कल्याणयशा जी ने 'शांति का संदेश' गीत का संगान किया। इस अवसर पर रमेश कांडपाल, संतोष दूगड़ एवं अंजना गोलछा की विशेष भूमिका एवं उपस्थिति रही।