जीवन विज्ञान दिवस का सफल आयोजन

संस्थाएं

जीवन विज्ञान दिवस का सफल आयोजन

गोरेगांव (मुंबई)। अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित, जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन अणुव्रत समिति मुंबई के तत्वावधान में गोरेगांव क्षेत्र द्वारा प्रज्ञा बोधिनी हाईस्कूल गोरेगांव में आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता किरण परमार एवं बबिता बैद ने कक्षा 8 सें 10 वीं तक के लगभग 180 विद्यार्थियों को सुस्वास्थ्य एवं तनाव मुक्ति के विभिन्न प्रयोग करवाए। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीत के संगान से हुई। अणुव्रत समिति गोरेगांव की संयोजिका डिंपल हिरण ने सभी का स्वागत अभिनन्दन करते हुए सभी का परिचय दिया। अणुव्रत समिति मुंबई के मंत्री राजेश चौधरी ने बच्चों से सदैव परिवार हित, समाज हित व देश हित के लिए कार्य करने की बात कही एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। अणुव्रत परिवार की ओर से स्कूल स्टाफ का दुपट्टा पहनाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील हिरण परिवार का विशेष सहयोग एवं पूरे समाज का सराहनीय सहयोग एवं सहभागिता रही।