प्रतियोगिता एवं पुरुस्कार वितरण समारोह
तेरापंथ भवन में 'शासनश्री' साध्वी कंचनप्रभाजी के सान्निध्य में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2024 के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गयी। अणुव्रत समिति के सदस्यों द्वारा अणुव्रत गीत के संगान के साथ मंगलाचरण किया गया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पंकज जैन ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की। अध्यक्ष जैन ने कॉन्टेस्ट की संयोजिका काजल छाजेड एवं सह-संयोजिका लवीना छाजेड के कार्य की सराहना करते हुए उनके भविष्य के प्रति मंगलकामना प्रेषित की। तेरापंथ सभा अध्यक्ष अशोक बाफना ने अपने वक्तव्य में अणुव्रत समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अणुव्रत के इतिहास के बारे मे जानकारी दी।
'शासनश्री' साध्वी कंचनप्रभाजी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को नशामुक्त बनने एवं अपने जीवन में लक्ष्य अनुरूप आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। सभी विजेताओं एवं विद्यालयों का अणुव्रत समिति द्वारा अभिनन्दन किया गया। 'शासनश्री' साध्वी मंजूरेखाजी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आचार्य तुलसी का सपना था कि जन-जन के मन में अणुव्रत बसे और यह कार्य अणुव्रत समिति, इचलकरंजी सक्रिय रूप से कर रही है।
समिति के मंत्री मधुसूदन मालपानी ने गत वर्ष के कार्यक्रमों सभी संयोजकों का मोमेंटो देकर सम्मान किया। जिला स्तर पर चित्रकला, भाषण, गायन, एवं निबंध प्रतियोगिता का सुचारु रूप से आयोजन किया गया एवं सभी विद्यार्थीयों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के पदाधिकारी, सदस्यों एवं श्रावक समाज ने सक्रिय सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष विकास सुराणा ने किया एवं सभी के प्रति आभार मंत्री मधुसूदन मालपानी ने किया।