अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट 2024 का आयोजन
अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 के सानिध्य में अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा निर्देशित अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट 2024 के ज़िला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अणुव्रत समिति हावड़ा द्वारा प्रेक्षा विहार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि कुणाल कुमार द्वारा अणुव्रत गीत के संगान के साथ हुआ। मुनि परमानंद जी ने विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान की। तत्पश्चात मुनि जिनेश कुमार जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रोचक कहानियों के माध्यम से प्रेरणा प्रदान की एवं प्रेक्षाध्यान का प्रयोग करवाया। अणुव्रत समिति हावड़ा के अध्यक्ष दीपक नखत ने स्वागत वक्तव्य रखा। अणुव्रत मीडिया के संयोजक पंकज दुधोडिया ने सभी विद्यार्थियों को विद्यार्थी आचार संहिता से संकल्पित करवाया।
अणुव्रत समिति हावड़ा द्वारा अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट 2024 में 22 विद्यालयों में स्कूल लेवल प्रतियोगिता को संपादित करवाया। प्रतियोगिता में 19 विद्यालयों से 157 विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज कराई। प्रतियोगिता गायन, समूह गायन, चित्रकला, भाषण, कविता, निबंध में दो ग्रुपों में आयोजित हुई। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में पवन बेंगानी, बिरेंद्र सेठिया, लक्ष्मी गिड़िया, वंदना खटेड़, गौतम दुगड़, रवि बैद, जितेन्द्र बैद, हितेंद्र बैद ने अहम भूमिका निभाई। अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट 2024 के प्रभारी लीना सिंघी, संयोजिका सुनीता बैद ने अपनी पूरी टीम के अथक श्रम नियोजन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के प्रायोजक अलका, अमरचंद, जय दुगड़ रहे। कार्यक्रम का संचालन मंत्री बिरेंद्र बोहरा ने किया।