कोपरखैरना में अनुशासन दिवस मनाया गया
नवी मुंबई। अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत अणुव्रत समिति मुंबई के निर्देशन में अणुव्रत समिति नवी मुंबई क्षेत्रीय के तत्वावधान में अनुशासन दिवस कार्यक्रम बाल आश्रम कोपरखैरना में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया। अणुव्रत गीत के संगान के पश्चात स्वागत वक्तव्य अणुव्रत समिति नवी मुंबई क्षेत्रीय संयोजक प्रकाश मादरेचा ने किया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष जसराज छाजेड़ ने अनुशासन के बारे में बच्चों को जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इकबाल कवारे ने अणुव्रत के छोटे-छोटे नियमों का एवं अणुव्रत आचार संहिता के बारे में विस्तृत रूप से बताया। अणुव्रत समिति मुंबई के सदस्यता संयोजक देवेंद्र लोढा, बाल आश्रम के डायरेक्टर फादर एलिविस रोड्रिग्स ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति बाबूलाल रांका, सुनील मेहता, महेंद्र सिंघवी, चिराग आच्छा, नीलेश बाफना मांगूसिंह गुप्ता एवं 40 बच्चों की उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के सहसंयोजक पंकज चंडालिया ने किया।