जिला स्तरीय अणुव्रत विचार गोष्ठी का हुआ सफल आयोजन

संस्थाएं

जिला स्तरीय अणुव्रत विचार गोष्ठी का हुआ सफल आयोजन

अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति छापर द्वारा कालू कल्याण केंद्र में जिला स्तरीय अणुव्रत विचार गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया जिसमें चुरू, सुजानगढ़, बीदासर, मेलुसर, चाड़वास, जसवंतगढ़, लाडनूं, आबसर की अणुव्रत समितियों ने भाग लिया। तेरापंथ महिला मंडल ने अणुव्रत गीत द्वारा मंगलाचरण किया। स्वागताध्यक्ष माणक नाहटा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अणुव्रत आचार संहिता का वाचन अणुविभा संगठन मंत्री डॉ. कुसुम लूणिया ने किया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष विनोद नाहटा ने बताया कि कार्यक्रम में अणुव्रत क्रिएटीविटी कॉन्टेस्ट 2024 के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अणुव्रत विश्व भारती की संगठन मंत्री डॉ. कुसुम लूणिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि संयम का सुरक्षा कवच विभिन्न अवरोधों से बचाता है और अनन्त आकाश में उड़ान के पंख देता है।
उन्होंने उपस्थित परिषद् व विद्यार्थियों को अणुव्रत संकल्पों व डिजिटल डिटोक्स के सूत्रों से संकल्पित करवाया। अणुविभा के राज्य प्रभारी विनोद बच्छावत एवं सह राज्य प्रभारी प्रभा पारीक ने सभा को संबोधित किया। छापर अणुव्रत समिति अध्यक्ष विनोद नाहटा ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का सुचारू संचालन डिंपल जैन और चमन दुधोडिया ने किया। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महावीर खटीक, मोटाराम गोदारा, मांगीलाल बैद, सरोज भंसाली, प्रदीप दुधोडिया, नानकराम तापड़िया व विभिन्न शिक्षकगण आदि मौजूद थे।