मेधावी सम्मान एवं तेरापंथ प्रोफेशनल सम्मान समारोह
उत्तर-कर्नाटक
टीपीएफ द्वारा उत्तर कर्नाटक द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह, तेरापंथ प्रोफेशनल सम्मान समारोह, जीव-अजीव एवं तेरापंथ प्रबोध प्रतियोगिता विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
शासनश्री साध्वी पद्मावती जी के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। साध्वीवृंद द्वारा नवकार मंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों को मंचासीन के लिए मीना नाहर ने आग्रह किया। गदग कन्या मंडल द्वारा सभी अतिथियों का परिचय दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 दिनेश धोका (टीपीएफ अध्यक्ष, साउथ जोन) रहे। विशेष अतिथि विक्रम कोठारी (टीपीएफ उपाध्यक्ष, साउथ जोन) और गरिमामयी उपस्थिति जयंतीलाल चोपड़ा (अध्यक्ष तेरापंथ सेवा समिति, उत्तर कर्नाटक), कांतिलाल भंसाली (अध्यक्ष कर्नाटक अंगोर निगम बोर्ड), अमृतलाल कोठारी (अध्यक्ष तेरापंथ सभा, गदग) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता, अतिथियों एवं सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष अनिल नाहर ने टीपीएफ के आयामों की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि डॉ0 दिनेश धोका ने मेधावी छात्रा के लिए कैरियर काउंसलिगं सुंदर और नए ऑपोच्यूनिटीज के बारे में बताया। सभी छात्रों को मोटिवेट करते हुए ग्रोथ एंड सक्सेस के बारे में समझाया।
विक्रम कोठारी ने प्रोफेशनल प्रस्तुतीकरण की असीम शक्ति को बताते हए कहा कि इससे मन की कोमल भावनाओं को व्यक्त करके दिल से दिल जोड़े भी जा सकते हैं और इसके गलत उपयोग से विश्वयुद्ध की स्थिति भी उत्पन्न की जा सकती है।
शासनश्री पद्मावती जी ने कहा हमारा जीवन स्वभाव व्यक्तित्व चारित्र और कुल का परिचायक है नई पीढ़ी को बेहतर बनाने के कई मार्गदर्शन प्रोत्साहन की आवश्यकता है। डॉ0 साध्वी गवेषणाश्री जी ने कहा कि फूल के साथ काँटा, मेघ के साथ आँधी, प्रकाश के साथ कज्जल, ज्ञान के साथ अहंकार होता है, वैसे ही विकास के साथ प्रतिभा का उद्भव होता है। पर प्रतिभा के साथ हमारा आई0क्यू0 पॉवर भी हो तो कैरियर में चार चाँद लग जाते हैं। साध्वी मयंकप्रभा जी ने कहा कि कैरियर को पॉवरफुल बनाने और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पाँच सीख को अपनाने की अपेक्षा है Coap, Challenge, Control, Co-operate, Concentrate । साध्वीश्री दक्षप्रभा व साध्वी मेरुप्रभा जी ने सुमधुर गीतिका की प्रस्तुति दी। अतिथि गदग अध्यक्ष अमितलाल कोठारी ने गदग की ओर से सभी का स्वागत किया। अध्यक्ष जयंतीलाल चोपड़ा ने शुभकामनाएँ दी। इस कार्यक्रम के प्रायोजक परिवार की ओर से शांताबाई एवं मीना नाहर को गदग महिला मंडल अध्यक्ष द्वारा सम्मान
किया गया। कार्यक्रम के प्रायोजक सोहनराज अनिल नाहर (सिंधनूर-खैरवा) निवासी थे। कार्यक्रम के संयोजिका टीपीएफ उत्तर कर्नाटक की सहमंत्री-2 तृप्ति कोठारी रही। कार्यक्रम का संचालन तृप्ति कोठारी, मीना नाहर ने किया। सभी उत्तर कर्नाटक मेधावी छात्रों को हवसकए ेपसअमत एवं इतवद्रम उमकंस ूपजी बमतजपपिबंजम से सम्मानित किया गया। जीव-अजीव एवं तेरापंथ प्रबोध विजेताओं का सम्मान गिफ्ट एवं सर्टिफिकेट से किया गया। आभार ज्ञापन विनोद वेद मूथा ने किया।