श्रीउत्सव का हुआ आयोजन

संस्थाएं

श्रीउत्सव का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर द्वारा श्रीउत्सव का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन कमांडिंग इंस्पेक्टर शालिनी बजाज द्वारा किया गया। इसमें कुल 65 स्टॉल्स लगाए गए। अध्यक्ष संजू लालानी ने बताया कि स्थानीय व आसपास के क्षेत्रों के अलावा जयपुर, जोधपुर, ब्यावर, दिल्ली आदि कई स्थानों से समागत लोगों द्वारा स्टॉल्स लगाई गई। कन्या मंडल की बहनों के द्वारा आकर्षक गेम्स रखे गए। कार्यक्रम में हर दो घंटे बाद एंट्री कूपन पर लक्की ड्रॉ निकाले गए एवं कई आकर्षक उपहार दिए गए। दो दिवसीय कार्यक्रम में करीब तीन हजार से अधिक लोगों ने श्रीउत्सव का अवलोकन किया। मंत्री मीनाक्षी आंचलिया ने बताया कि लघु व गृह स्तर पर काम कर रही महिलाओं के लिए श्रीउत्सव एक सशक्त मंच है। इसका उद्देश्य महिलाओं के लिए एक कदम स्वावलंबन की ओर एवं संस्था को आत्मनिर्भर बनाना है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का कुशल संयोजन प्रभारी अनुपम सेठिया व कविता चोपड़ा ने सम्पन्न किया।