बारहव्रती श्रावक-श्राविका सम्मान समारोह आयोजित
अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् जयपुर के द्वारा बारहव्रती श्रावक-श्राविका सम्मान समारोह का आयोजन मुनिश्री तत्त्वरूचि जी ’तरूण’ के सान्निध्य में महाप्रज्ञ इन्टरनेशनल स्कूल, निर्माण नगर, जयपुर में किया गया। मुनिश्री ने बारहव्रतों की विवेचना करते हुये कहा कि श्रावक को सम्यक तत्त्व का ज्ञान होना चाहिये। व्यक्ति के द्वारा अपनी इच्छाओं को संयमित करना, श्रमण संस्कृति का मूलभूत अंग हैं। हमारे जीवन में संतुलन आए इसके लिए हमें छोटे-छोटे व्रतों का संकल्प करना चाहिए। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, जयपुर के अध्यक्ष शांतिलाल गोलछा, मंत्री सुरेन्द्र सेखानी, तेयुप जयपुर उपाध्यक्ष श्रैयांस कोठारी व प्रवीण जैन, मंत्री अभिषेक भंसाली सहित अन्य गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति में लगभग 225 बारहव्रती श्रावक-श्राविका को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की कुशल संयोजना में तेरापंथ युवक परिषद् जयपुर के कार्यसमिति एवम् किशोर मण्ड़ल सदस्यों का श्रम उल्लेखनीय रहा।