राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सार संभाल यात्रा
अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा, अभातेयुप सीपीएस के राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश मरोटी, कार्यकारिणी सदस्य पीयूष लुनिया, मनीष बाफना, विजेन्द्र छाजेड़, और ललित राखेचा 'सार संभाल यात्रा' के तहत गंगाशहर की पावन धरा पर पहुँचे। वहाँ उन्होंने तेरापंथ भवन में विराजित मुनि श्रेयांशकुमार जी, शान्ति निकेतन सेवा केंद्र की व्यवस्थापिका साध्वी चरितार्थप्रभा जी, साध्वी प्रांजलप्रभा जी एवं अन्य चारित्रात्माओं के दर्शन किए। इस दौरान गंगाशहर सभा के निवर्तमान अध्यक्ष अमरचंद सोनी और अन्य सभा सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा का स्वागत किया गया। अभिनंदन समारोह में तेयुप गंगाशहर के सदस्यों ने सामूहिक रूप से नमस्कार महामंत्र और विजय गीत के साथ मंगलाचरण किया। इसके पश्चात, तेयुप गंगाशहर के अध्यक्ष महावीर फलोदिया ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया।
तेयुप मंत्री भरत गोलछा ने तेयुप गंगाशहर द्वारा किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सेवा, संस्कार, और संगठन के क्षेत्र में अभातेयुप द्वारा चलाए जा रहे धार्मिक और सामाजिक आयामों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने अपने वक्तव्य में कहा कि गंगाशहर की परिषद संघ और संगठन के कार्यों में सक्रिय और जागरूक है तथा सभी कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक निष्पादन करती है। उन्होंने आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव, नेत्रदान और देहदान के संबंध में परिषद की पूर्ण तैयारी का उल्लेख किया। उन्होंने तेयुप गंगाशहर को युवा सम्मेलन जैसे बड़े कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव भी दिया, जिसमें अभातेयुप की पूरी टीम सम्मिलित हो सके। मुनि श्रेयांशकुमार जी ने तेयुप गंगाशहर की टीम की सराहना करते हुए कहा कि टीम का संगठन बहुत अच्छा है और वह अनेक सफल कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
साध्वी चरितार्थप्रभा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब युवा कुछ ठान लेता है तो वह हर कार्य करने में सक्षम होता है। उन्होंने तेयुप गंगाशहर के प्रयासों की सराहना की और आगे भी संघ और संघपति के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। साध्वी प्रांजलप्रभा जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डागा के संघ और संघपति के प्रति निष्ठा और श्रद्धा की प्रशंसा की। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन तेयुप सहमंत्री मांगीलाल बोथरा ने किया और संचालन मंत्री भरत गोलछा ने किया।