तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का शपथ ग्रहण समारोह
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, ईस्ट जोन-1 के सत्र 2024-2025 एवं टीपीएफ साउथ हावड़ा, टीपीएफ नॉर्थ हावड़ा, टीपीएफ कोलकाता साउथ, टीपीएफ कोलकाता पूर्वांचल, टीपीएफ कोलकाता जनरल की कार्यसमिति सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह प्रेक्षा विहार, साउथ हावड़ा में मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में सानंद संपन्न हुआ। ‘शनिवारीय सामायिक’ के पश्चात् कार्यक्रम का शुभारंभ टीपीएफ सदस्यों द्वारा ‘टीपीएफ गीत’ से किया गया। इसके उपरांत प्रवीण कुमार सुराना निवर्तमान अध्यक्ष टीपीएफ कोलकाता पूर्वांचल ने अपने स्वागत भाषण में सभी गणमान्य अथितियों का स्वागत कर गत वर्ष में टीपीएफ द्वारा की गई उपलब्धियों से अवगत कराया। तत्पश्चात तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाशचंद मालू ने अपने वक्तव्य में कहा कि टीपीएफ अच्छा कार्य कर रही है और लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है। सत्र 2022-2024 में ईस्ट जोन-1 के अध्यक्ष धर्मचंद धाड़ेवा ने भी अनेकों यूनिट्स एवं ब्रांचेस की स्थापना कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। सत्र 2024-2026 के लिए प्रवीण कुमार सिरोहिया, कोलकाता साउथ को जोनल अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। खुशबू कोठारी को टीपीएफ साउथ हावड़ा, खुशबू नाहटा को टीपीएफ कोलकाता जनरल, विनोद कुमार दुगड़ को कोलकाता पूर्वांचल से पुनः नियुक्त किया गया। टीपीएफ कोलकाता साउथ में नरेंद्र सिरोहिया एवं टीपीएफ नॉर्थ हावड़ा में रितेश कुमार दुगड़ नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए। इसके पश्चात् प्रकाश मालू ने मंच पर प्रवीण कुमार सिरोहिया को अपनी टीम की घोषणा के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने वर्तमान सत्र के लिए अपनी टीम में उपाध्यक्ष गौतम दुगड़, आलोक चोपड़ा, बबिता बैद, डॉ प्रिंस पारख, संतोष पुगलिया, मंत्री प्रवीण कुमार सुराना, सहमंत्री नूतन नौलखा, प्रतीक पुगलिया, कोषाध्यक्ष गौरव मालू, कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र बोथरा, मुदित सुराना, पूजा बोथरा, माणकचंद नाहटा के नाम की घोषणा की। इसके पश्चात् खुशबू कोठारी ने टीपीएफ साउथ हावड़ा, विनोद कुमार दुगड़ ने कोलकाता पूर्वांचल, नरेंद्र सिरोहिया ने टीपीएफ कोलकाता साउथ एवं रितेश कुमार दुगड़ ने टीपीएफ नॉर्थ हावड़ा की अपनी टीम की घोषणा की। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश मालू ने नव गठित टीम को शपथ दिलाई और अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। टीपीएफ भूतपूर्व महामंत्री सुशील चोरड़िया ने नई टीम को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की और टीपीएफ के मूलमंत्र ‘हमारा संघ, हमारा दायित्व’ के प्रति प्रतिबद्ध रहने को कहा। मुनि जिनेशकुमार जी ने सभी को जीवन में पांच सूत्र अपनाने की प्रेरणा दी – अनुशासन, श्रमशीलता, संगठन के प्रति आस्था, विनयशीलता और सहिष्णुता। मुनिश्री के मंगल पाठ के साथ नए सत्र की शुरुआत हुई। आभार ज्ञापन टीपीएफ कोलकाता साउथ के नव निर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र सिरोहिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन टीपीएफ ईस्ट जोन-1 के मंत्री प्रवीण कुमार सुराना ने किया।