तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का शपथ ग्रहण समारोह
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की नई कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह और मेधावी छात्र सम्मान समारोह अणुव्रत भवन, जलगांव में साध्वी प्रबलयशाजी ठाणा-3 के सान्निध्य में संपन्न हुआ। साध्वी प्रबलयशाजी ने कार्यक्रम की शुरुआत आगम वाचन से की और TPF को हर कार्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। पूर्व TPF जलगांव अध्यक्ष संजय चोरड़िया ने अपने कार्यकाल की जानकारी दी और नव-निर्वाचित टीम को शपथ ग्रहण करवाया। नव-निर्वाचित अध्यक्ष सीए खुशबु बाफना ने प्रोफेशनल फोरम की कार्यप्रणाली बताते हुए गत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही, इस साल जलगांव TPF के लक्ष्य 'Revive and Reconnect' पर अपने विचार प्रकट किए और बताया कि अधिक से अधिक प्रोफेशनल्स को जोड़कर समाज को हर वर्ग में आगे ले जाया जा सकता है। तेरापंथ सभा अध्यक्ष पवन सामसुखा, TPF परामर्शक उमेश सेठिया और TPF पूर्व अध्यक्ष संजय चोरड़िया ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रसन्न कुमार रेदासनी को पुस्तक भेंट कर उनका सम्मान किया। डॉ. प्रसन्न कुमार रेदासनी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और TPF को अपनी अलग पहचान बनाकर नया प्रकाश फैलाने का मार्गदर्शन दिया। समाज के वरिष्ठ श्रावक ठाकरमल सेठिया ने भी अपने शब्दों से नव-निर्वाचित टीम का मनोबल बढ़ाया। 25 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं का सम्मान मुख्य अतिथि और अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन TPF सदस्य पूजा चोरड़िया ने किया।