तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का शपथ ग्रहण समारोह
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम पालघर शाखा द्वारा आयोजित 'आरंभ – एक नई शुरुआत' शपथ ग्रहण समारोह और Financial Wellness Seminar का आयोजन तेरापंथ भवन पालघर में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी डॉ. पीयूष प्रभा जी द्वारा नवकार मंत्र के उच्चारण से हुई। मंगलाचरण हेतल बाफना ने किया। स्वागत भाषण सभाध्यक्ष चतुर तलेसरा ने किया। साध्वीश्री ने नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। उन्होंने जीवन में नैतिकता और ईमानदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। साध्वी दीप्तियशा जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वित्तीय स्थिरता के साथ-साथ आध्यात्मिकता भी जीवन में अनिवार्य है। TPF पालघर के अध्यक्ष अंकित डांगी ने स्वागत भाषण और कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया। धवल बाफना ने आज के विशेष वक्ता रिशित शाह का परिचय दिया। रिशित शाह ने व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन, निवेश रणनीतियाँ और वित्तीय सुरक्षा के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम के दूसरे चरण 'आरंभ – एक नई शुरुआत' शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत टीपीएफ गीत से हुई। मुंबई ज़ोन TPF अध्यक्ष कमल मेहता ने टीपीएफ मुंबई की उपलब्धियों और नेशनल कॉन्फ्रेंस में ए श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार पालघर को मिलने की जानकारी दी। TPF राष्ट्रीय महामंत्री मनीष कोठारी ने टीपीएफ की विभिन्न गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। अंकित डांगी ने अपनी टीम की घोषणा की। कमल मेहता ने शपथ पत्र का वाचन कर नई टीम का शपथ ग्रहण करवाया। साध्वी डॉ. पीयूष प्रभाजी ने गीत द्वारा नई टीम को प्रेरणा दी और उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर पालघर, वसई, विरार, सफाला, बोईसर से गणमान्य श्रावक समाज की उपस्थिति रही। विरार सभा अध्यक्ष अजय राज जैन ने TPF की नव मनोनीत कार्यकारिणी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम को सफल बनाने में पालघर तेरापंथी सभा अध्यक्ष चतुर तलेसरा, तेयुप अध्यक्ष भावेश सिसोदिया के साथ पूरी TPF पालघर की टीम सक्रिय रही। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री विक्रम बाफना ने किया। कार्यक्रम का संचालन हितेश बोराना ने किया।