भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

संस्थाएं

भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद् संस्था, भीलवाड़ा द्वारा भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन साध्वी कीर्तिलता जी ठाणा-4 के सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री ने नमस्कार महामंत्र के मंगल उच्चारण से किया। इसके पश्चात परिषद् अध्यक्ष पीयूष रांका ने अभातेयुप के सभी अतिथियों का स्वागत किया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष जसराज चोरड़िया ने अपने विचार व्यक्त किये। साध्वीश्री जी ने अपने उद्बोधन में प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से तेरापंथ दर्शन और आचार्य भिक्षु के जीवन और विचारधारा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 'द्वितीय' जयेश मेहता ने की। अपने वक्तव्य में उन्होंने तेरापंथ धर्म संघ और इसकी अनुशासन व्यवस्था के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम में अभातेयुप से शाखा प्रभारी संदीप हींगड़ एवं अन्य सदस्यों, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। तेयुप और किशोर मंडल के सदस्यों की भी अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मंत्री महावीर खाब्या ने कुशलता से किया।