आचार्य तुलसी जन्मभूमि में जन्मोत्सव कार्यक्रम

संस्थाएं

आचार्य तुलसी जन्मभूमि में जन्मोत्सव कार्यक्रम

गणाधिपति गुरुदेव तुलसी के 111वें जन्म दिवस के उपलक्ष में दूसरी पट्टी स्थित आचार्य श्री तुलसी जन्म स्थल पर उनके संसारपक्षीय खटेड़ परिवार द्वारा मुनि रणजीतकुमारजी एवं मुनि जयकुमारजी के सान्निध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आचार्य तुलसी के संसारपक्षीय पौत्र प्रदीप एवं मनोज खटेड़ ने गीतिका प्रस्तुत की। जैन विश्व भारती के पूर्व मंत्री अरविंद गोठी एवं अणुव्रत समिति से शांतिलाल बैद ने अपनी अभिव्यक्ति दी। मुनि तन्मय कुमारजी ने गीतिका प्रस्तुत की। मुनि जय कुमारजी ने कहा कि व्यक्ति में जितनी-जितनी विशेषताएं हो सकती है, उन सभी विशेषताओं को हम गुरुदेव तुलसी में देखते हैं। उनके अनगिनत आयाम हैं, जिन्हें शब्दों में बांधना नामुमकिन है।
मुनि रणजीत कुमारजी ने कहा कि खटेड़ परिवार के प्रांगण में हम उनका जन्म दिवस मना रहे हैं। गुरुदेव तुलसी जन्म से भी महान थे और कर्म से भी महान थे। काफी संख्या में खटेड़ परिवार व अन्य साधार्मिक भाई बहनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन आचार्य तुलसी के संसारपक्षीय पौत्र राजेंद्र खटेड़ ने किया। द्वितीय चरण में ऋषभ द्वार में ‘शासन गौरव’ साध्वी कल्पलताजी एवं साध्वी प्रमिलाकुमारीजी के सान्निध्य में अणुव्रत दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। तेरापंथ महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण किया गया। तेरापंथी सभा के मंत्री राकेश कोचर, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष सुमित मोदी, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष शोभन कोठारी, अणुव्रत समिति के संरक्षक डॉ. आनंद प्रकाश त्रिपाठी, शांतिलाल बैद, समाजसेवी सुरेश मोदी, पार्षद रेणु कोचर एवं सुनीता बैद ने आचार्य तुलसी की अभ्यथर्ना में अपने भावों की अभिव्यक्ति दी।