जैन विद्या प्रमाण पत्र वितरण समारोह

संस्थाएं

जैन विद्या प्रमाण पत्र वितरण समारोह

गांधीनगर, बैंगलोर। साध्वी उदितयशाजी ठाणा 4 के सान्निध्य में समण संस्कृति संकाय के अंतर्गत जैन विद्या भाग 1 से 9 तक की परीक्षाओं के प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जैन विद्या में 177 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनमें से 68 ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रशिक्षिकाओं ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। सभा के मंत्री विनोद छाजेड़ ने सभी का स्वागत करते हुए जैन विद्या के ज्ञानार्जन के लिए प्रेरित किया। संयोजक जुगराज श्रीश्रीमाल ने जैन विद्या की रूपरेखा प्रस्तुत की।
मुख्य प्रशिक्षक हेमंत छाजेड़ ने उत्तीर्ण हुए सभी परीक्षार्थियों के नाम उल्लेखित किए और सभा अध्यक्ष पारसमल भंसाली, प्रायोजक शांतिलाल पीतलिया, संयोजक जुगराज श्रीश्रीमाल, एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र और पारितोषिक देकर सभी परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया। साध्वी उदितयशाजी ने जैन विद्या पाठ्यक्रम की महत्ता को समझाते हुए सभी को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में आभार ज्ञापन आंचलिक संयोजिका पिंकी टेबा ने और संचालन सहसंयोजक गौतम डोसी द्वारा किया गया।