परिषद् की स्वर्ण जयंती पर गुरु दर्शन

संस्थाएं

परिषद् की स्वर्ण जयंती पर गुरु दर्शन

उदयपुर/सूरत। तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर ने अपने 51वें वर्ष में 'युवा साथीगण का परिवार सहित गुरु दर्शन' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर तेयुप उदयपुर के 51 जोड़ों ने परिवार सहित सूरत पहुंचकर गुरुचरणों में आशीर्वाद प्राप्त किया। उपस्थित सदस्यों ने अहमदाबाद चातुर्मास पश्चात उदयपुर प्रवास की अर्ज करते हुए आचार्य प्रवर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। तेयुप उदयपुर के अध्यक्ष भूपेश खमेसरा ने गुरुदेव के समक्ष अपनी बात रखते हुए आचार्य प्रवर की दीक्षा के 51वें वर्ष और तेयुप उदयपुर के स्वर्ण जयंती वर्ष को एक विशेष संयोग बताया।
उन्होंने उदयपुर परिषद को आशीर्वाद रूप में विशेष इंगित देने का निवेदन किया। संगायक पंकज भंडारी ने मुनि संबोधकुमार जी द्वारा रचित एक गीत की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। तेयुप की इस गुरु दर्शन यात्रा के मुख्य प्रायोजक विवा ग्रुप और मुख्य संयोजक अशोक भटेवरा रहे। यात्रा के सफल आयोजन में विनीत फूलफगर, गौरव लोढ़ा और संजय सिंघवी का विशेष योगदान रहा।