बहुमुखी विकास में योगभूत बन रही है टीपीएफ
मदुरै
विकास के शिखर पर आरोहण करने के लिए शिक्षा के साथ अध्यात्म का संबंध होना बहुत जरूरी है। आज के भौतक युग में शिक्षा विकास के शिखरों को छू रही है, पर शिक्षा को जीवन के क्षेत्र में किस तरह नियोजित किया जाए, इस बात से आज की युवा पीढ़ी अनभिज्ञ है। टीपीएफ, तेरापंथ धर्मसंघ में मुख्य चार संस्थाएँ हैं जो संघ की उन्नति, प्रगति में अहर्निश लगी हुई हैं। उसमें तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) जिसका लक्ष्य है आज की पीढ़ी को धर्म से और धर्मसंघ से जोड़ना। यह संस्था आज की युवा पीढ़ी के चहुमुखी विकास में अपना योगदान दे रही है। यह विचार तेरापंथ भवन में मुनि अर्हत कुमार जी ने टीपीएफ कार्यशाला में व्यक्त किए। बाल संत मुनि जयदीप कुमार जी ने सुमधुर गीत का संगान किया। साउथ जोन के अध्यक्ष दिनेश धोखा ने टीपीएफ की विस्तृत जानकारी दी। इरोड सभा अध्यक्ष हीरालाल चोपड़ा ने भी अपने विचार रखे। टीपीएफ साउथ जोन अध्यक्ष दिनेश धोखा का मदुरै तेरापंथ सभा द्वारा सम्मान मंत्री धीरज दुगड़ एवं उपासक नैनमल कोठारी ने किया तथा इरोड सभा अध्यक्ष हीरालाल चोपड़ा का सम्मान तेयुप अध्यक्ष संदीप बोकड़िया एवं उपाध्यक्ष अभिनंदन बागरेचा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन तेयुप उपाध्यक्ष अभिनंदन बागरेचा ने किया। तेरापंथ सभा मीडिया प्रभारी जेटीएन प्रतिनिधि अशोक जीरावला ने आगंतुकों का स्वागत एवं संचालन किया। कार्यक्रम में इरोड, गुजरात, महराष्ट्र, हैदराबाद आदि क्षेत्रों से भी काफी लोग उपस्थित थे।