तेरापंथ टास्क फोर्स
दिल्ली
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, दिल्ली द्वारा तेरापंथ टास्क फोर्स (टीटीएफ) लेवल-1 का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ भवन, छतरपुर, महरौली में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जैन संस्कार विधि से संस्कारक सुशील डागा, जतन श्यामसुखा, विकास सुराणा, संजय संचेती एवं तेयुप मंत्री सौरभ आंचलिया द्वारा विधिवत रूप
से करवाई गई। इसके पश्चात मंगलाचरण व टीटीएफ गीत के संगान से कार्यक्रम शुरू हुआ।
कार्यक्रम के पहले दिन तेरापंथी सभा, दिल्ली के अध्यक्ष जोधराज बैद, दिल्ली सभा के महामंत्री डालमचंद बैद, महिला मंडल की अध्यक्षा मंजु जैन, महिला मंडल की निवर्तमान अध्यक्षा निर्मला कोठारी, टीटीएफ के राष्ट्रीय सह-प्रभारी जितेश पोखरना, तेयुप दिल्ली के परामर्शक संदीप डूंगरवाल एवं काफी संख्या में तेयुप सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
तेयुप के अध्यक्ष विकास बोथरा ने वहाँ उपस्थित सभी अतिथियों, एनडीआरएफ की टीम और सभी प्रतिभागी कैडेट्स का स्वागत व अभिनंदन करते हुए एनडीआरएफ की टीम और उप-सेनानायक आदित्य प्रताप सिंह को ट्रेनिंग के लिए स्वीकृति प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया।
जोधराज बैद ने कार्यक्रम को मानव सेवा, राष्ट्र सेवा और समाज सेवा के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए इस तरह के कार्यक्रमों को सभी क्षेत्रों में करवाने हेतु जोर दिया। डालमचंद बैद ने भी सभी कैडेट्स को आशीर्वचन प्रदान किया। एनडीआरएफ की टीम से उप-सेनानायक आदित्य प्रताप सिंह ने सत्र की शुरुआत की। कार्यक्रम के दूसरे दिन अभातेयुप के राष्ट्रीय महामंत्री मनीष दफ्तरी ने भावी पीढ़ी के लिए इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। अणुव्रत न्यास के पूर्व प्रबंध न्यासी संपत नाहटा ने अपने वक्तव्य से युवकों में ऊर्जा का संचार किया। टीटीएफ के राष्ट्रीय सह-प्रभारी जितेश पोखरना ने दोनों दिन कैडेट्स के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर उनका प्रोत्साहन किया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समाज की कई संस्थाओं के पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई व कार्यक्रम की प्रशंसा की। दो दिवसीय सत्र के दौरान 24 कैडेट्स ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने सड़क दुर्घटना, भूकंप, आग लगने व कई प्रकार की अन्य विकट परिस्थितियों में उपचार और बचाव का प्रशिक्षण प्राप्त किया। टीटीएफ गीत के संगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम के प्रायोजक जोधराज बैद एवं अशोक सुरेंद्र डागा रहे। कार्यक्रम के लिए नगराज दुगड़ का भी अर्थ-सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संयोजन पवन नाहर एवं आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक मनीष जैन ने किया।