भक्तामर अनुष्ठान का आयोजन

संस्थाएं

भक्तामर अनुष्ठान का आयोजन

पाली। तेरापंथ महिला मंडल पाली द्वारा तेरापंथ भवन में मुनि सुमतिकुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में भक्तामर अनुष्ठान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि सुमतिकुमार जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। इसके पश्चात भगवान ऋषभदेव के मंत्र का जाप करवाया गया। मुनिश्री ने बताया कि भक्तामर स्तोत्र का श्रद्धा के साथ अनुष्ठान करने से भौतिक और आध्यात्मिक दोनों लाभ प्राप्त होते हैं। मुनि देवार्यकुमार जी ने भक्तामर स्तोत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आचार्य मानतुंग द्वारा इसकी रचना के इतिहास का वर्णन किया। अनुष्ठान में भक्तामर स्तोत्र का सामूहिक जाप हुआ, जिसमें 81 जोड़े और लगभग 50 अन्य व्यक्ति सहभागी बने।