'उत्तम ज्ञानशाला' का मिला अलंकरण
तेरापंथ सभा, बेंगलुरू के तत्वावधान में संचालित 'राजाराजेश्वरी नगर, ज्ञानशाला' को संस्था शिरोमणि श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के ज्ञानशाला प्रकोष्ठ द्वारा संचालित ज्ञानशालाओं में अखिल भारतीय स्तर पर 'उत्तम ज्ञानशाला–2022' के सम्मान से सम्मानित किया गया। सूरत में आयोजित राष्ट्रीय ज्ञानशाला प्रशिक्षक सम्मेलन व दीक्षांत समारोह में परम पूज्य गुरुदेव के पावन सान्निध्य में ज्ञानशाला संयोजिका प्रिया छाजेड़ ने पुरस्कार ग्रहण किया। प्रिया छाजेड़ पिछले 13 वर्षों से ज्ञानशाला का संचालन बड़ी कुशलता एवं मनोयोगपूर्वक कर रही है। उन्होंने कहा इस उपलब्धि में हमारी सभी प्रशिक्षिका बहनों एवं प्रभारी विकास दुगड़ का योगदान रहा है।
विशेष रूप से स्व संपतदेवी बोथरा का अहम् योगदान रहा जिन्होंने हमारे क्षेत्र में ज्ञानशाला आरम्भ करवाई एवं इस जिम्मेवारी हेतु मुझ पर विश्वास किया। वर्तमान में लगभग 75 बच्चे ज्ञानशाला के माध्यम से लाभान्वित हो रहे हैं। तेरापंथ सभा, बेंगलुरू के तत्वावधान में आंचलिक संयोजक माणकचंद संचेती एवं स्थानीय संयोजिका नीता गादिया का हमें पूरा सहयोग मिलता है एवं पूरे बेंगलुरू में उपनगरीय ज्ञानशालाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। तेरापंथी सभा राजाराजेश्वरी नगर के अध्यक्ष राकेश छाजेड़ ने कहा कि आज के इस भौतिक युग में बच्चों में संस्कार सिंचन का कार्य ज्ञानशाला के माध्यम से किया जा रहा है।