खुशियों की दीपावली कार्यशाला
कांटाबांजी। अभातेममं के निर्देशानुसार स्थानीय तेरापंथ भवन में रंगोली प्रतियोगिता रखी गई। अनासक्त भावना और स्वक्छता प्रतियोगिता के निर्णायक शीतल अग्रवाल रही। उनका सम्मान महिला मण्डल अध्यक्षा आशा जैन ने किया। प्रतियोगिता के विजेता प्रथम ममता जैन, द्वितीय ज्योति हीरा जैन, तृतीय नैना जैन रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं समस्त प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला मण्डल मंत्री रितु जैन ने किया।