कार्यशाला ने बच्चों में संस्कारों की जड़े मजबूत की
तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में हरण दिवूभाई इंद्रमल जैन मैट्रिक स्कूल में आयोजित कार्यशाला ने बच्चों में सकारात्मक मूल्य का संचार किया। अभातेममं के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में माता-पिता एवं बड़ों का सम्मान, सत्य एवं ईमानदारी, पहले तोलो फिर बोलो जैसे मूल्यों को विकसित करना था। कार्यशाला की शुरुआत नमस्कार महामंत्र व महाप्राण ध्वनि के साथ हुई।
मंडल अध्यक्ष लता कोठारी एवं अनीता चोपड़ा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही। उन्होंने बच्चों को समझाया कि बड़ों का सम्मान करना न केवल एक परंपरा है बल्कि एक व्यक्ति के चरित्र का भी दर्पण होता है। सत्य और ईमानदारी का साथ हमें अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा देता है। किसी भी कार्य को शुरु करने से पहले उसके सभी पहलुओं और तथ्यों को समझ लेना चाहिए। बच्चों को कहानियों और उदाहरणों के माध्यम से इन मूल्यों को समझाया गया। कार्यशाला में बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया और उन्होंने इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प किया।बबीता लोढ़ा और पिंकी भंसाली ने कार्यशाला में सक्रिय सहयोग दिया। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री सुनीता कोठारी ने किया।