खुशियों की दिवाली कार्यशाला
अमराईवाड़ी। अभातेममं के तत्वावधान में अमराईवाड़ी महिला मंडल द्वारा आयोजित 'खुशियों की दिवाली' की कार्यशाला साध्वी काव्यलताजी के सानिध्य में रखी गई। साध्वी सुरभिप्रभा जी ने मंगलाचरण द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की। उपाध्यक्ष रेखा चिप्पड़ ने सभी का स्वागत किया। उपासिका मंजू गेलड़ा ने सभी को आंतरिक दिवाली मनाने की प्रेरणा दी। साध्वी काव्यलताजी ने चार कषाय के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हम भौतिक सुखों वाली दिवाली ना मना कर आंतरिक धर्म आराधना करके दिवाली मनाने का प्रयास करें। अपने भीतर प्रेम और करुणा का भाव लाएं। कार्यशाला के दूसरे चरण में 'अनासक्त भाव और स्वच्छता' विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।