ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव का आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव का आयोजन

अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में साध्वी शांताकुमारी जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला का वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री ने नवकार मंत्र से किया। मंगलाचरण ज्ञानशाला के बच्चों ने ज्ञानशाला गीत से किया। मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानशाला जयपुर के आंचलिक संयोजक सौरव जैन एवं सहसंयोजक कमलेश बरडिया उपस्थित थे। साध्वी शांताकुमारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा - ज्ञानशाला में बच्चो में संस्कारों का रोपण किया जाता है। साध्वी श्री ने अभिभावकों को बच्चों के आध्यात्मिक व नैतिक विकास के लिए प्रेरित किया।
'शासनश्री' साध्वी चंद्रावतीजी, साध्वी ललितयशाजी, सभा मंत्री डॉ. अजय कवाड़, महिला मंडल मंत्री कविता गेलडा, युवक परिषद, ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं ने अपने विचार वक्तव्य और गीतिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए। बच्चों ने जीवन को भौतिकता से आध्यात्मिकता की ओर अग्रसर करने की प्रेरणा देते हुए अपनी प्रस्तुति दी। सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को नाटिका के द्वारा प्रदर्शित किया। आंचलिक संयोजक सौरभ जैन ने ज्ञानशाला का महत्व बताया। सभी प्रशिक्षिकाओं और बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। प्रतिभा कोठारी ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष पन्ना लाल छाजेड़, महिला मंडल अध्यक्ष किरण देवी बोथरा, युवक परिषद अध्यक्ष रौनक घोड़ावत, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका बहनें एवं श्रावक समाज उपस्थित था। कार्यक्रम का कुशल संचालन आंचलिक संयोजक अंजू छाजेड़ ने किया।