खुशियों की दिवाली

संस्थाएं

खुशियों की दिवाली

उदयपुर। तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल उदयपुर के सदस्यों द्वारा सेवा कार्य के तहत टाइगर हिल्स स्थित कच्ची बस्ती में निराश्रित एवं गरीब परिवारों व बच्चों को आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। सेवा कार्य के अंतर्गत 51 परिवारों के 300 लोगों को सहयोग किया गया। किशोर मंडल प्रभारी अंकित रूनवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल उदयपुर का भी विशेष सहयोग रहा। तेयुप अध्यक्ष भूपेश खमेसरा ने सभी अर्थ प्रदाताओं, किशोर मंडल टीम, व महिला मंडल के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में किशोर मंडल सहप्रभारी मुदित कच्छारा, संयोजक देवांश नाहर, सह-संयोजक नमन सोनी, कुश बाबेल, सौम्य डागा व अन्य साथियों के साथ ही महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बाबेल, मंत्री ज्योति कच्छारा व महिला मंडल से शशि मेहता, अनीता बाबेल, गीता चौरडिया, अनीता सोनी आदि उपस्थित रहे।