महावीर ज्ञान प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम

संस्थाएं

महावीर ज्ञान प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम

पाली। तेरापंथ भवन पाली में 'भगवान महावीर को जानो' कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुनि सुमति कुमार जी ने भगवान महावीर के जीवन वृत्तांत के बारे में जानकारी दी। मुनि देवार्यकुमारजी ने जप का प्रयोग करवाया। कार्यशाला के पश्चात तेरापंथ महिला मंडल पाली द्वारा 'महावीर ज्ञान प्रश्नोत्तरी' का कार्यक्रम रखा गया। कार्यशाला में उपस्थित 80 श्रावक-श्राविकाओं में से 50 सदस्यों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। तेरापंथ महिला मंडल पाली की अध्यक्षा सुषमा डागा, मंत्री सीमा मरलेचा, कोषाध्यक्ष बबिता सालेचा, उपमंत्री मीना मंडोत एवं मधु बांठिया ने प्रतियोगिता की व्यवस्था में सराहनीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा पाली के अध्यक्ष भूरचंद तातेड, युवक परिषद् के मंत्री पीयूष चोपड़ा एवं कन्या मंडल संयोजिका तृप्ति तातेड़ का भी सहयोग रहा।