हस्तलिखित, कलात्मक मनभावक प्रदर्शनी का आयोजन

संस्थाएं

हस्तलिखित, कलात्मक मनभावक प्रदर्शनी का आयोजन

अमराईवाड़ी। साध्वी काव्यलताजी के सान्निध्य में सिंघवी भवन में कलात्मक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। तेरापंथ की कलाओं में निखरता साधु-साध्वियों के सूक्ष्म पत्र दिखाते हुए साध्वी काव्यलताजी ने कहा कि तेरापंथ धर्म संघ विकास का खजाना है। साधु-साध्वियों ने श्रम पूर्वक सूक्ष्म अक्षरों में दसवैकालिक सूत्र, भक्तामर, कल्याणमन्दिर आदि को एकाग्रता पूर्वक लिखा है। टोपसी, रजोहरण आदि अनेक उपयोगी वस्तुओं पर कलात्मकता को देख हर कोई आश्चर्य चकित था। सोहनलाल भरसरिया, सुरेश दक, दिनेश चण्डालिया, मुकेश सिंघवी, सुनील चिप्पड़ आदि ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। साध्वी ज्योतियशाजी, साध्वी सुरभिप्रभाजी, साध्वी राहतप्रभाजी का सराहनीय श्रम रहा।