वॉकथॉन व फेमिना कनेक्ट का आयोजन

संस्थाएं

वॉकथॉन व फेमिना कनेक्ट का आयोजन

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, हैदराबाद द्वारा वॉकथॉन व फेमिना कनेक्ट का आयोजन मालकोटे पार्क नारायण गुड़ा में हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। टीपीएफ हैदराबाद अध्यक्ष विरेंद्र घोषल ने पधारे हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया व सभी को टीपीएफ द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने व एक-दूसरे से जुड़े रहकर टीपीएफ को आगे बढ़ाने में योगदान देने का आह्वान किया। राष्ट्रीय फेमिना संयोजक रक्षिता बोहरा ने टीम टीपीएफ हैदराबाद को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी व आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने का सुझाव दिया।
वॉकथॉन के साथ - साथ अनेक गतिविधियां जैसे योगा, प्रेक्षाध्यान, नेटवर्किंग आदि भी की गई। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक पूजा पटावरी ने कई प्रकार के आसन, प्राणायाम, ध्यान करवाया तथा योग के फायदे भी बताए। साथ ही सभी को प्रतिदिन योग करने के लिए कहा और प्रेक्षाध्यान ऐप डाउनलोड कर उसका उपयोग करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम का संयोजन टीपीएफ फेमिना हैदराबाद की संयोजक व सहमंत्री वर्षा बैद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अणुव्रत सुराणा ने किया।