रक्तदान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

रक्तदान शिविर का आयोजन

जयपुर। तेरापंथ युवक परिषद् जयपुर द्वारा डॉ. बी लाल इन्स्टीट्यूट् ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, जयपुर के परिसर में गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से अक्टूबर माह का तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 34 यूनिट रक्त का संग्रहण संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल ब्लड बैंक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 'शासनसेवी' डॉ. नरेश मेहता, तेयुप जयपुर अध्यक्ष गौतम बरड़िया, पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, डॉ. बी लाल इन्स्टीट्यूट् ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, जयपुर के डायरेक्टर सक्षम गुप्ता ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की कुशल संयोजना में मुख्य संयोजक करण नाहटा, संयोजक रवि छाजेड़, रोहित बोथरा का श्रम उल्लेखनीय रहा।