रोलिंग शील्ड भाषण एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

रोलिंग शील्ड भाषण एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा चेन्नई के तत्वावधान में मुनि हिमांशुकुमार जी ठाणा 2 के सान्निध्य में दो विषयों- 'सोशल मीडिया का हमारे जीवन पर प्रभाव' व 'युवा पीढ़ी अध्यात्म से कैसे जुड़े?' पर 'पूनमचंद प्रकाशचंद बोकड़िया आजीवन रोलिंग शील्ड भाषण प्रतियोगिता' आयोजित हुई। मुनिश्री द्वारा महावीर स्तुति के पश्चात सभाध्यक्ष अशोक खतन्ग ने स्वागत स्वर में मुनिद्वय के प्रति कृतज्ञता तथा उपस्थित श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामनाएं संप्रेषित की। निर्णायक द्वय गौतम चंद सेठिया एवं पुष्पा हिरण के संयुक्त निर्णय के आधार पर प्रीति छाजेड़ को शील्ड विजेता घोषित किया गया। द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः हार्दिक सिंघवी और स्वरूपचंद दांती रहे। मुनि हिमांशु कुमार जी एवं मुनि हेमंत कुमार जी ने भी अपने संबोधन में विषय पर अपने विचारों के साथ प्रतिभागियों की तैयारी व प्रस्तुतिकरण पर प्रमोद भाव अभिव्यक्त किये। गौतम चंद सेठिया ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी संभागियों को पुरस्कृत किया गया। संचालन संयोजक देवीलाल हिरण ने किया।
‘भंवरलाल प्रकाशचंद मुथा प्रश्नमंच रोलिंग शील्ड प्रतियोगिता’ में प्रतिभागियों को 6 टीमों में विभाजित किया गया। तत्व ज्ञान और प्रेक्षा ध्यान से संबंधित प्रश्नों पर आधारित इस प्रतियोगिता का संचालन संयोजक कमला गेलड़ा ने किया। सुंदर व रोचक ढंग से अनेक राउंड के बाद समान अंक प्राप्त करने वाली चार टीमों के मध्य मुनिश्री हिमांशुकुमारजी द्वारा पूछे गए प्रश्नों के माध्यम से विजेताओं का निर्धारण हुआ। पुष्पा हिरण, वसंता बाबेल व प्रिती छाजेड़ की टीम 'आर्जव' ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता शील्ड पर अधिकार किया। भारती मुथा, किरण मुथा व सपना सेठिया की टीम 'क्षान्ति' ने द्वितीय और टीम 'लाघव' से पूजा भंडारी, गरिमा आच्छा और प्रियंका भटेवरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता को सफ़ल बनाने में संयोजक द्वय कमला गेलड़ा एवं मनोज डुंगरवाल का श्रम व सहयोग रहा। देवीलाल हिरण ने अंक गणक और अनिल बोथरा ने समय पालक की भूमिका निभाई। प्रायोजक परिवार से प्रकाशचंद मुथा एवं सूरज देवी मुथा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभा द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कारों की घोषणा की गई।