नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

नालासोपारा। विशाल चांदमल डांगी, वसई के लिंक रोड, नालासोपारा ईस्ट स्थित नूतन प्रतिष्ठान वर्ल्ड ऑफ वॉच का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से हुआ। इस कार्यक्रम में संस्कारक रमेश ढालावत, पारस बाफना, अरविंद धाकड़ ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया।