नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

राजसमन्द। राजनगर निवासी अनिल मादरेचा की सुपुत्री सुरभि मादरेचा के नव प्रतिष्ठान नृत्यांजलि क्रिएशन कस्टमाइजड गिफ्ट शॉप का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से किया गया। इस कार्यक्रम में कांकरोली से संस्कारक विनोद बडाला एवं सूरज रातडिया ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया गया।