नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ
भीलवाड़ा। अशोक बापना के अरिहंत मैचिंग पैलेस का मिनी मॉल स्थित नए परिसर में जैन संस्कार विधि से हुआ शुभारंभ। इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा के संस्कारक अशोक सिंघवी व नवीन वागरेचा ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया।