‘दिवाली के रंग, रंगोली के संग’ प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

‘दिवाली के रंग, रंगोली के संग’ प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन

अभातेममं के निर्देशन में एवं तेरापंथ महिला मंडल, हैदराबाद के तत्वावधान में तेरापंथ भवन ,सिकंदराबाद में ‘दिवाली के रंग, रंगोली के संग’ प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 'शासनश्री' साध्वी शिवमाला जी के सान्निध्य में नमस्कार महामंत्र से 'प्रकाश पर्व' कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की संयोजिकाओं द्वारा ‘मिच्छामी दुक्कडम’ गीत से मंगलाचरण, अध्यक्ष कविता आच्छा द्वारा पधारे हुए श्रावक-श्राविकाओं का स्वागत एवं दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। साध्वी शिवमाला जी ने आत्मा का विमोचन व क्षमा के बारे में प्रेरणा देते हुए कहा कि हमें अध्यात्म, त्याग आदि का अपने जीवन में संवर्धन करना चाहिए। साध्वी अमितरेखा जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। साध्वी वृन्द द्वारा 'क्षमा दान देता हूं' गीत का सुंदर संगान किया गया। उपस्थ्ति संभागियों को एक-एक दीपक प्रदान किया गया, जिसके प्रकाश के साक्ष्य में सभी ने अपने जीवन में हुए, किसी व्यक्ति द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को अपने मन में क्षमा प्रदान कर, अपनी आत्मा को उज्जवल करने का प्रयास किया। मंत्री सुशीला मोदी ने सभी का आभार ज्ञापन किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा गोलछा, द्वितीय स्थान अनीता गिरिया व सुमति धोका ने प्राप्त किया। कार्यक्रम की संयोजिकाएं अनीता गिडिया, रूबी दुगड, संतोष गुजरानी एवं पायल पारख का सहयोग रहा।