गुरु पुष्य नक्षत्र का योग अनुष्ठान साधना के लिए सर्वोत्तम

संस्थाएं

गुरु पुष्य नक्षत्र का योग अनुष्ठान साधना के लिए सर्वोत्तम

मुनि सुधाकर जी के सान्निध्य में अमृतसिद्धि योग व सर्वार्थसिद्धि योग के साथ ही गुरु पुष्य नक्षत्र का विशेष संयोग जो कई वर्षों में बनता है पर तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर के तत्वावधान में ‘श्री पैंसठिया यंत्र एवं छंद अनुष्ठान’ का आयोजन किया गया। मुनिश्री ने बताया कि सभी धर्मों के शास्त्र कहते हैं कि ऐसे शुभ योग में की गई साधना शीघ्र फलित होती है। अनुष्ठान हेतु यंत्र व छंद आयोजन संस्था द्वारा उपलब्ध कराया गया। मुनिश्री ने एक-एक मंत्र का उच्चारण करते हुए, समझाते हुए यंत्र को सिद्ध करवाया। अनुष्ठान में अच्छी संख्या में आराधकों ने सहभागिता दर्ज कराई। अनुष्ठान के सहयोगी राजेन्द्र, माया, डॉ. यश, महिमा सेठिया रायपुर रहे। अनुष्ठान में विशेष रूप से नरेश पोकरणा, पकंज बैद, निकुंज जैन, विवेक बैद, जय चोपड़ा, विकास बरलोटा की सहयोगात्मक सहभागिता रही। संचालन वीरेंद्र डागा, स्वागत व आभार रिशव जैन ने किया। अनुष्ठान में छंद का उच्चारण ज्योति डागा, ललिता धाड़ीवाल, सरोज कोठारी, सुदर्शना डागा ने किया। हर्षद सेठ व हंसराज बैगानी का विशेष सहयोग रहा।