मासखमण तप अभिनंदन
बीकानेर
शांति निकेतन, तेरापंथ सेवा केंद्र में तेरापंथी सभा द्वारा मासखमण तप करने वाली तपस्विनी बहन पुष्पा देवी सुराणा का तप अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी पावनप्रभा जी ने कहा कि बहन पुष्पा सुराणा ने मासखमण तप करके अपने आत्मकल्याण के साथ-साथ जिन शासन की प्रभावना बढ़ाई है। तपस्या का मूल उद्देश्य कर्म निर्जरा करना है। कार्यक्रम का संचालन संजू लालाणी ने किया। तेयुप के पूर्व अध्यक्ष व अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य पवन छाजेड़, तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री कविता चोपड़ा व तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमरचंद सोनी ने तपस्या की अनुमोदना करते हुए तपस्विनी का अभिनंदन किया। तपस्विनी पुष्पा देवी सुराणा का महिला मंडल मंत्री कविता चोपड़ा, रेणु बाफना, संजू लालाणी ने पताका व माल्यार्पण करके तथा तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमर चंद सोनी, सहमंत्री पवन छाजेड़, जनलाल दुगड़ व जीवराज सामसुखा ने साहित्य व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया।