तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का हुआ गठन
साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य में दक्षिणांचल टी.पी.एफ. अध्यक्ष, मंत्री व उपाध्यक्ष क्रमशः विक्रम कोठारी, भरत भंसाली व राजेश कोठारी ने आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से टीपीएफ के गठन की सुंदर भूमिका का निर्माण किया। साध्वी संयमलता जी ने कहा- टीपीएफ तेरापंथ धर्मसंघ की एक ऐसी सशक्त संस्था है जो एक मंच से जुड़कर देश-विदेश के किसी भी कोने में रहते हुए संपर्क के माध्यम तथा परामर्श से जुड़कर आर्थिक, सामाजिक आदि सभी समस्याओं का समाधान देती है। देशभर के लगभग हजार प्रोफेशनल्स एक मंच से जुड़कर आध्यात्मिक विकास के साथ बौद्धिक विकास की ओर गतिशील हैं। मंड्या के प्राफेशनल्स भी इस संस्था से जुड़कर अपने विकास को नया आयाम प्रदान कर सकेंगे।
साध्वी मार्दवश्रीजी ने कहा कि आचार्यश्री महाप्रज्ञजी ने बुद्धिजीवियों का ऐसा मंच तैयार किया जिसके फायदे तेरापंथ धर्मसंघ का हर सदस्य उठा सकता है, अपने संपर्क को विस्तार व कार्यों को गति प्रदान कर सकता है। अध्यक्ष विक्रम कोठारी ने टीपीएफ की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही मंड्या के प्रोफेशनल्स की मानसिकता तैयार होने से टीपीएफ का गठन कर दिया। सोनाली खींवेसरा ने विचार व्यक्त किये। राजेश कोठारी व भरत भंसाली ने सबको उत्साहित किया। बैंगलुरू से समागत गायक ललित जैन ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सभा के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र दक, उपाध्यक्ष किशनलाल आच्छा एवं सदस्य, महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष कमलेश गोखरू एवं सदस्य, कन्या मंडल के सदस्यों की अच्छी संख्या में उपस्थिति रही।