चातुर्मास परिसंपन्नता पर किया विहार

संस्थाएं

चातुर्मास परिसंपन्नता पर किया विहार

रायपुर। श्री लाल गंगा पटवा भवन, टैगोर नगर में चातुर्मास हेतु प्रवासरत आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि सुधाकर जी सहवर्ती मुनि नरेश कुमार ने राजा परदेसी आधारित प्रवचन पश्चात उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं के प्रति आध्यात्मिक मंगलकामना करते हुए मंगलपाठ श्रवण कराया एवं प्रवास स्थल से विहार किया। तेरापंथ समाज की सभी संघीय संस्थाओं ने मुनि वृंद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्रवास काल में हुई अविनय आशातना के लिए क्षमायाचना की। मुनि सुधाकर जी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि साधु का जीवन तो स्व कल्याण के साथ पर कल्याण करने वाला होता है। मुनिश्री ने तेरापंथ समाज रायपुर से आह्वान किया कि आप सभी यूं ही धर्म प्रभावना करते हुए धर्म संघ के प्रति समर्पित रहते हुए अध्यात्म के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति करते रहें। मुनि नरेश कुमार जी ने भावनाएं व्यक्त की।