मासिक गोष्ठी का आयोजन
भीलवाड़ा, (राजस्थान)। साध्वी कीर्तिलता जी के सानिध्य में प्रेक्षा कल्याण वर्ष के अवसर पर प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेक्षा वाहिनी द्वारा शहर के तेरापंथ भवन में मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में लगभग 100 सहभागियों ने भाग लिया। त्रिपदी वंदना तथा सामूहिक प्रेक्षा गीत का संगान किया गया। साध्वी पूनमप्रभा जी ने ध्यान के विशेष प्रयोग करवाए। प्रेक्षा फाउंडेशन की गतिविधियों के बारे में जानकारी सह संवाहक विमला रांका ने दी।