साधना कायोत्सर्ग कार्यशाला आयोजित
नागपुर (महाराष्ट्र)। प्रेक्षा कल्याण वर्ष के सुअवसर पर, प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेक्षा वाहिनी नागपुर द्वारा ‘भगवान महावीर की साधना कायोत्सर्ग’ कार्यशाला का आयोजन मुनि अर्हत कुमार जी के सान्निध्य में शहर के तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ। आचार्य तुलसी द्वारा रचित प्रेक्षा गीत का संगान महिला मंडल द्वारा किया गया। समवृत्ति श्वास प्रेक्षा का प्रयोग प्रेमलता सेठिया द्वारा करवाया गया। कायोत्सर्ग प्रयोग प्रेक्षा फाउंडेशन के सह संयोजक अमित जैन द्वारा करवाया गया। मुनि भरत कुमार जी ने, व्यक्ति के जीवन में कायोत्सर्ग की आवश्यकता के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यशाला का संचालन मीनू बोथरा ने किया। कार्यशाला में 75 सहभागियों की उपस्थिति रही।