बारह व्रत धारकों का हुआ सम्मान
साध्वी सिद्धप्रभाजी ठाणा- 4 के सान्निध्य में अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् विजयनगर द्वारा ‘सम्मान व्रत चेतना का’ कार्यक्रम तेरापंथ सभा भवन, विजयनगर में आयोजित किया गया। साध्वी सिद्धप्रभा जी ने भगवान महावीर द्वारा प्ररूपित अनगार धर्म और अगार धर्म की व्याख्या करते हुए बताया कि श्रावकों के लिए पूर्ण संयमी बनना कठिन है, परन्तु आवश्यकताओं और उपभोग के सीमांकन द्वारा वे व्रती बन सकते हैं। व्रत चेतना को जागृत कर, व्रतों को समझकर, संकल्पों को स्वीकार किया जा सकता है।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री द्वारा मंगल मंत्रोच्चार से हुई। तेयुप अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने सबका स्वागत करते हुए साध्वी श्री द्वारा 12 व्रती बनाने हेतु किए गए अथक श्रम एवं प्रेरणा हेतु कृतज्ञता ज्ञापित की। सभा अध्यक्ष मंगल कोचर, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू गादिया ने शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बारह व्रती श्रावक-श्राविकाओं का अभिनंदन जैन पट्ट एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा किया गया। शुभकरण पवन बैद परिवार के सभी सदस्यों ने बारह व्रत स्वीकार किए। इस कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष राकेश पोखरणा, पदाधिकारी गण, कार्यकारिणी सदस्य एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री संजय भटेवरा एवं सहमंत्री पवन बैद ने किया।