बाल दिवस पर 24 घंटे का अखंड जाप
चेन्नई। तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल चेन्नई ने बाल दिवस के अवसर पर 24 घंटे के अखंड नवकार मंत्र जाप का आयोजन किया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद और तेरापंथ किशोर मंडल एक्सिस की प्रेरणा से आयोजित यह जाप ‘निर्जरा’ पहल का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य साधु-साध्वियों की आगामी विहार यात्रा के लिए मंगलकामना करना था। जाप 14 नवंबर को सुबह 6 बजे आरंभ होकर 15 नवंबर सुबह 6 बजे निर्विघ्न संपन्न हुआ। इस अवसर पर लगभग 730 प्रतिभागियों द्वारा 42,04,800 बार नवकार महामंत्र का जाप किया गया। आयोजन का केंद्र चेन्नई रहा, लेकिन इसमें संपूर्ण भारत, नेपाल और कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) के श्रद्धालुओं ने भी ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। साहूकारपेट सभा भवन में मुनि हिमांशुकुमार जी एवं माधावरम में साध्वी गवेषणाश्रीजी के सान्निध्य में जाप का आयोजन हुआ। तेरापंथ किशोर मंडल हिसार ने विशेष सहयोग के तहत पूरे 24 घंटे भाग लिया। कार्यक्रम की आयोजन समिति का नेतृत्व विशाल सिंघी, जैनम भंडारी, रौनक रायसोनी, सयंम रायसोनी और शुभम दांती ने किया। किशोर मंडल प्रभारी हरीश भंडारी और ऋषभ सुखलेचा ने कार्यक्रम की रूप रेखा एवं आयोजन में विशेष श्रम नियोजित किया। तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष संदीप मुथा, मंत्री सुरेश तातेड़ सहित अनेक कार्यकताओं की भी सहभागिता रही।