डायबिटिक प्रोफाइल चेकउप  का आयोजन

संस्थाएं

डायबिटिक प्रोफाइल चेकउप का आयोजन

राजाजीनगर। आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम में विश्व मधुमेह दिवस पर रियायती दर पर डायबिटिक प्रोफाइल चेकउप का समायोजन किया गया, जिसमें 5 विभिन्न प्रकार की जांच जैसे फास्टिंग ब्लड शुगर, पोस्ट प्रेंडियल ब्लड शुगर एवं Hba1c टेस्ट का समावेश किया गया। कुल 28 लोगों ने इसका लाभ लिया।