ज्ञानशाला प्रशिक्षक रिफ्रेशर्स कोर्स का आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला प्रशिक्षक रिफ्रेशर्स कोर्स का आयोजन

जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के अंतर्गत दो दिवसीय दक्षिणांचल स्तरीय ज्ञानशाला प्रशिक्षक रिफ्रेशर्स कोर्स का आयोजन श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा चेन्नई के तत्वावधान में तेरापंथ भवन साहुकारपेट में हुआ। मुनि हिमांशु कुमार जी के सान्निध्य में कार्यशाला का शुभारंभ मंगल मंत्रोच्चार से हुआ। मुनिश्री ने प्रशिक्षकों को जैन धर्म के सिद्धांतों के बारे में समझाया एवं इसे ज्ञानार्थियों को समझाने की प्रेरणा दी। सभी प्रशिक्षकों को ज्ञानशाला में ज्यादा से ज्यादा सेवा देने की प्रेरणा दी। मुनि हेमंत कुमार जी ने प्रशिक्षकों को प्रेरणा देते हुए कहा कि ज्ञानार्थियों को आधुनिक तरीके से पढ़ाएं ताकि ज्ञानार्थी और इंटरेस्ट से पढ़ें। मुनिश्री ने कहा कि प्रशिक्षक पहले स्वयं अध्ययन करे ताकि ज्ञानार्थियों पर पढ़ाई का भार ना हो।
माधावरम में विराजित साध्वी गवेषणाश्री जी ठाणा- 4 ने प्रशिक्षकों को भिक्षु स्वामी के सिद्धांत एवं तेरापंथ के सिद्धांतों को समझने की तथा ज्ञानार्थियों को समझाने की प्रेरणा दी। उपासक प्राध्यापक डालिमचंद नौलखा ने प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए आचार्य भिक्षु के विचार, दर्शन और सिद्धांतों को समझने की प्रेरणा देते हुए दान, दया, अनुकंपा आदि विषयों पर समझाया एवं उच्चारण शुद्धि, पच्चीस बोल का बेसिक नॉलेज़ भी दिया।
ज्ञानशाला आंचलिक संयोजक अनीता चोपड़ा, सह-संयोजक कविता रायसोनी एवं राकेश खटेड़ ने ज्ञानशालाओं के प्रति अपना भावना व्यक्त करते हुए 'कैसे हो ज्ञानार्थियों को उत्कृष्ट ज्ञान की प्राप्ति' इस विषय पर प्रशिक्षकों को विशेष प्रेरणा दी। अध्यक्ष अशोक खतंग ने स्वागत वक्तव्य में ज्ञानशाला प्रशिक्षकों के प्रति आध्यात्मिक मंगल कामना संप्रेषित करते हुए कार्यशाला के प्रति शुभकामना व्यक्त की। कार्यशाला के व्यवस्था पक्ष में मंत्री गजेंद्र खांटेड, ज्ञानशाला के प्रभारी राजेश सांड, सह-प्रभारी अनिल बोथरा, मनोज डूंगरवाल, हेमंत मालु, तरुण बेद, प्रणव रायसोनी, वसंता बाबेल, सुप्रिया सामसुखा आदि का पूर्ण सहयोग रहा। दक्षिणांचल स्तरीय इस दो दिवसीय कार्यशाला में 75 प्रशिक्षकों की उपस्थिति रही जिसमें चेन्नई के अतिरिक्त बंगलौर, तिरुवन्नामलाई, वालाजाबाद, कांचीपुरम, एचडी-कोटे, नंदनगुंज, गुड्डियातम आदि क्षेत्र से भी प्रशिक्षकों ने अपनी संभागी उपस्थित दर्ज करवाई।